सड़क की बदहाली के लिए केबल प्रशासन या विभाग ही नहीं जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी उतने ही जिम्मेदार है. छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मार्ग हुई गड्ढे में तब्दील...अभी पूर्ण रुप से सड़क बनी नहीं की कुछ जगह से उखड़ गई सड़क...एनएच विभाग और ठेकेदार की लापरवाही हुई उजागर...प्रशासन मौन , लीपापोती के साथ किया जा रहा कार्य
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग की सड़क इन दिनो अभी पूर्ण भी नहीं हुई कि हाईवे सड़क उखड़ने लगी है जिससे एनएच विभाग और ठेकेदार की घोर लापरवाही सीधे-सीधे देखने में आ रही है छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा के बीच बनी सड़को में कई जगह बनी सड़क में गड्ढे हो गए है वही जगह जगह बनी नवनिर्मित सड़को पर गड्ढे होना प्रारंभ हो गए है जबकि अभी पूर्ण रुप से सड़क कंप्लीट भी नहीं हुई है जिससे सड़क में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन कार्य करने के आरोप लोगों द्वारा लगाये जाने लगे है।जबकि शासन द्वारा जनहित के हितार्थ में कार्य किए जा रहे है किंतु सड़क निर्माण के कार्य को एनएच विभाग के ठेकेदार द्वारा लीपापोती कर इस नेशनल हाईवे की सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है।खराब सड़को के निर्माण का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भोगना पड़ रहा है।क्षेत्रवासियों ने मांग की है वर्तमान में जो नेशनल हाईवे की सड़क का निर्माण किया जा रहा है वह एकदम घटिया एवं गुणवत्ता हीन है जिससे यह सड़क ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी और कुछ दिनो में सड़कों की जगह गड्ढे देखने को मिलेंगे।आखिर क्यों एन एच ऐसी लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहे ठेकेदारो पर कार्यवाही नही कर रहा है लोगो ने अच्छी और गुणवत्ता युक्त सड़क बनाने की मांग की है।