विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा द्वारा भरतादेव में सिटी वॉक का आयोजन किया है जिसमें स्कूली छात्रों के साथ अन्य संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के प्रभारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में 27 सितंबर को प्रात: 11 बजे भरतादेव में सिटी वॉक होगा। स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही रोटरी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को भरतादेव में वॉक के साथ ही पर्यटन से जुड़ी विविध जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर जिले के पुरातत्व, इतिहास व पर्यटन स्थलों के जानकार विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे जो सिटी वॉक में आने वाले जनसमुदाय को रोचक जानकारी देंगे।