![]() |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12:40 बजे करीबन गांव का रहने वाले मोहन विशकरमा अपने परिवार कि समग्र परिवार आईडी अलग करने के लिए पंचायत भवन पहुचा था.एक घंटे के बाद गांव का ही रहने वाला अनिज कनोजे भी पंचायत भवन आया.इसी दौरान रोजगार सहायक अशोक चौधरी के द्वारा उक्त ग्रामीण अनिल से चर्चा कि वह किस काम से आये है और कैसे हो.इसी दौरान अनिल कनोजे और मोहन विशकरमा में आपसी कहासुनी चलते भवन के अंदर अनिल कनोजे ने अपने दो साथियो के मिलकर उक्त युवक मोहन विशवकर्मा के चप्पलो से जमकर पिटाई की गई.उक्त विवाद को रोजगार सहायक द्वारा काफी शांत करवाने की कोशिश की गई. किंतु उक्त युवक व उनके साथी एक सुनने को तैयार नही होने पर दोनो पक्षो को पंचायत भवन से बहार निकाला.इसके बाद बहार अनिल और उसके भाई के द्वारा उक्त युवक को जमकर गालीगलौज व धमकी दी गई.
-----------------------------
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
उक्त पीड़ित युवक मोहन विशकरमा के पिता दशरथ बताते है कि सोमवार को वह घर में पितृ पक्ष त्यौहार मना रहे थे.दोपहर करीबन 12 बजे अनिल कनोजे का छोटा भाई सुनील कनोजे घर के सामने आकर कहता है कि तुम्हारे बाप का रास्ता है और घर से बहार निकलने की धमकी देने लगा.मै घर से बहार निकलकर सुनील से ऐसी कोई बात नही है,इसके बाद में घर के अंदर आ गया और फिर उलटे सीधे शब्द कहने लगा इसके बाद कहता मै गाडी रखकर आता हु.वह बाद उसकी मां,भाभी और भाई को लेकर आया और घर से बहार निकलने की धमकी देने लगा.जब घर से बहार नही निकला तो वह घर के बहार से कहता आज देख तेरे लड़के को पीट़ते है.इस तरह वह अपने साथी के साथ घर से चला गया.पीड़ित युवक के पिता दशरथ ने आगे बताया कि विगत कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणजनो ने गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म हटाने व शराब बिक्री पर रोक लगाने के आवेदन में हस्ताक्षर किए थे जिसको लेकर उक्त युवक उन पर रंजिश रखता था.
--------------------------------
राजनीतिक तुल पकड़ा विवाद
पंचायत भवन के अंदर हुए विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष ने एक दिन पूर्व ही थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी.किंतु उक्त पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर एक सैंकड़ा से अधिक ग्रामीण व भाजपा जनप्रतिनिधि मोहखेड थाने पहुचकर थाना प्रभारी गोपाल घासले को ज्ञापन सौंपकर सबंधित पक्ष के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई. इस.दौरान जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे,भाजपा मंडल सावरी अध्यक्ष अरविंद सूर्यवंशी,महामंत्री भगवानदास घाघरे, मोहखेड मंडल अध्यक्ष सदन साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इनका कहना
उक्त मामले पर 4 लोगो के खिलाफ अपराध कायम हुआ है.,जिसकी जांच कर सबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
गोपाल घासले,थाना प्रभारी मोहखेड


