ग्राम पंचायत सावरीबाजर की बैठक सरपंच दुर्गा संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई। पंचायत सचिव प्रताप बुनकर ने शासन के विभिन्न एजेंडो को बिंदुवार पढ़कर सुनाया.ततपश्चात पीएम आवास में नाम जोड़ने व समेत अन्य जानकारी दी गई.पंचो और ग्रामीणो ने गांव की प्रमुख समस्याओं को बैठक में रखा और कहा कि शीघ्र समाधान करवाने से जनता को राहत मिलेगी। सरपंच दुर्गा संतोष साहू ने बताया कि जाे समस्याएं सामने आई हैं, उनका प्रमुखता के साथ हल करवाया जाएगा।इस दौरान उपसरपंच प्रफुल्ल सोनी,पंच अतुल चौधरी,सुभाष देशमुख, राकेश पाठक,गोलू पवार,हरिश साहू,पटवारी राने समेत अन्य पंचगण व ग्रामीणजन मौजूद थे.