मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मियों को गोद में लेकर किया दुलार विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 7 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभों का किया वितरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन करने के उद्देश्य से हमने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा और कोई भी पात्र हितग्राही राज्य और केंद्र शासन की चिन्हांकित 33 योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। आम जन को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े, कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए ये शिविर ग्राम पंचायतवार और शहरी वार्डवार लगाए जा रहे हैं। अब शासन प्रशासन खुद आम जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि जिन भी योजनाओं का लाभ आप लेना चाहते हैं, उसके आवेदन अभियान के अंतर्गत आयोजित पहले शिविर में जरूर करें, पात्रता के अनुसार दूसरे शिविर में योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया का संचालन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामाकोना के नथमल माहेश्वरी मंगल भवन में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विकासखंड सौंसर की 5 ग्राम पंचायतों खुटांबा, रामाकोना, कांगड़ी, आमला और पीपला कन्हान के लिए शिविर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं के पूजन और पाद प्रच्छालन से किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सजग प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत कक्षा 8वीं में अध्ययनरत लाडली लक्ष्मी कु.जयश्री फरकसे और कु. अंतरा रंजीत ठाकुर ने तुलसी का पौधा भेंट कर किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय जनों ने ढोल-मांदर बजाकर पूरी गर्मजोशी से और ग्राम सिधौली के कलाकारों श्री नन्नू लाल खमरिया और श्री राजू ढकरिया ने छिंदवाड़ा जिले की पहचान छींद से बने हुए पारंपरिक मुकुट से मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ प्राप्त कर गदगद हुए हितग्राही-मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम पंचायत रामकोना में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को मंच से हितलाभों का वितरण भी किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री के हस्ते हितलाभ प्राप्त कर हितग्राही अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उद्योग विभाग की उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत तहसील सौंसर के पिपलानारायणवार नगर के श्री सौरभ जायसवाल को व्यवसाय के लिए 15 लाख रुपए की राशि, वित्त विभाग (बैंक) की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग ऋण योजना के अंतर्गत मेसर्स जलाराम इंडस्ट्री को प्लास्टिक इंडस्ट्री के लिए एक करोड़ रुपए की राशि और म.प्र.दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सांईंराम स्व-सहायता समूह देवी व अन्य 163 स्व-सहायता समूहों को कुल 3 करोड़ 34 लाख रुपए का ऋण और नारी शक्ति ग्राम उद्योग संगठन बोरगांव को एक करोड़ रुपए, माऊली स्व-सहायता समूह पांगड़ी सहित 88 स्व-सहायता समूहों को कुल एक करोड़ 36 लाख रुपए व मां भगवती एवं 40 स्व-सहायता समूह खैरीबडोसा को कुल एक करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट की राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत रामाकोना की कु.पीहू माता अंजू कनोजिया और कु.दीक्षित माता सुनीता गाढवे को योजना के स्वीकृति आदेश और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रामाकोना की श्रीमती वंदना पोपटे और श्रीमती प्रमीना डोंगरे को गैस सिलेंडर चूल्हा सहित स्वीकृति आदेश भी प्रदाय किए। शिविर में 15 विभागों की 33 योजनाओं के काउंटर लगाए गए थे और मौके पर आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन की व्यवस्था भी की गई थी।

