![]() |
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक पवन सहगल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ.पांडे ने कहा कि एकात्मवाद व मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर हम संकल्प लें कि हम सभी समाजसेवी अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अंत्योदयवाद को सार्थक करें । कार्यक्रम अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति ने कहा कि आज देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जा रहा है । इसी उपलक्ष्य में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी मनाई जा रही है । पंडित उपाध्याय ने दो मुख्य विचारधारायें एकात्म मानववाद और अंत्योदय देश को दिया । म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सहगल ने कहा कि बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के पाठ्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद व मानवतावाद की विचारधारा को शामिल किया गया है जिससे विद्यार्थी सभी समाजसेवी कार्यों को और अच्छे ढंग से पूरी लगन और ईमानदारी से करते हुये जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। प्रमुख वक्ता अंशुल शुक्ला ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य मानव सेवा ही माधव सेवा है और इसी उद्देश्य से उन्होंने अंतिम छोर के व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की बात कही। दंत रोग चिकित्सक डॉ.हितेश मिश्रा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की राष्ट्रवाद, संस्कृतिवाद व भक्तिवाद के दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ता श्री परेश वर्मा ने पंडित दीनदयाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार रखते हुए युवाओं को उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को बताया और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्हें कार्य करने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छिंदवाड़ा आगमन की विस्तृत जानकारी सभी से साझा की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरित होकर अपने पिताजी के विस्तारक के रूप में लाहौर में दी गई सेवाओं व अन्य स्थानों पर प्रचारक के रूप में दी गई सेवाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में समाजसेवी रविंद्र नाफड़े और लता नागले ने प्रेरणा गीत का गायन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लता नागले, तृप्ती ठाकुर, मीनाक्षी स्वामी, महेश बन्देवार, रविंद्र नाफडे, संदीप अग्निहोत्री, आराधना शुक्ला, अलका शुक्ला, कहकशा खानम, पार्षद उईके आदि का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत में म.प्र.जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक अखिलेश जैन ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन विनोद तिवारी और आभार प्रदर्शन पवन सहगल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बी.एस.डब्ल्यू, एम.एस.डब्ल्यू.के विद्यार्थी, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य जन उपस्थित थे।


