संपूर्ण टीकाकरण चक्र के बारे में दी गई जानकारी
समझदारी दिखाइए अपने बच्चे को पूर्ण टीकाकरण करवाइए ,सी एच ओ रीनू साहू
विकासखंड परासिया के नगर पंचायत बडकुही के उप स्वास्थ्य केंद्र मैं संपूर्ण टीकाकरण चक्र के बारे में दी गई जानकारी एवं सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा संपूर्ण टीकाकरण चक्र के बारे में गर्भवती व अन्य महिलाओं एवं ग्रामीणों को टीकाकरण के बारे में बताया गया एवं सी एच ओ के द्वारा बताया गया की टीकाकरण मैं 0 से 5 साल तक के बच्चे तथा गर्भवती महिला को जो टीके लगाए जाते हैं उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है इस संपूर्ण टीकाकरण चक्र की वजह से हमारी एएनएम और आशा अपना कार्य आसानी से कर पाती हैं और जब भी वीएचएनडी होती है तब सभी माताओं को उस टीकाकरण चक्र के जरिए वह आसानी से समझा पाती है जिसके जरिए हम पूरे बच्चों को सही समय में टीकाकरण कराने में सफलता हासिल कर सकते हैं इस टीकाकरण चक्र के जरिए जो लक्ष्य है उसकी प्राप्ति कर सकते हैं एवं टीकाकरण चक्र के माध्यम से आसानी से समझ आ जाता है
इस दौरान उपस्थित डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पवन वारी एएनएम एलिजा तिमोथी आशा प्राची भावना तथा ग्रामीण के लोग उपस्थित थे





