राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में विश्व ओजोन परत दिवस के उपलक्ष्य में प्राणी शास्त्र विभाग में प्राचार्य डॉ.अज़रा एजाज तथा इको क्लब प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष डॉ.नीलिमा बागड़े के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में विश्व ओजोन परत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका निलोफर खान, रेणुका पोफली, प्रियंका पाठक और अनुराधा ताम्रकार ने अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्राओं को प्रोत्साहित किया । इस दिवस पर विभाग के अंतर्गत भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता भी संपन्न हुई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हर्षा कटारे और आभार प्रदर्शन कुमारी प्रीति किरण लोधी द्वारा किया गया।