
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे ने बताया कि बी.एम.डी.टेस्ट के माध्यम से हड्डियों के घनत्व का पता लगाया जाता है । ये बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट एक ड्यूल एक्स- रे एब्जॉपेटियोमेट्री टेस्ट होता है जो बोन की डेंसिटी को टेस्ट करता है और ओस्टियोपेनिया व ओस्टियोपोरोसिस जैसी स्थिति का पता लगाता है । शिविर में रोगियों को आयुर्वेद विषेशज्ञ डॉ.प्रियंका ऊईके, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे और डॉ.प्रवीण रघुवंशी द्वारा आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया