म प्र जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत म प्र जन अभियान परिषद विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार को सतत संचालित कक्षाएं बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं को मुख्य विषय तथा वैकल्पिक विषय एवं व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से वैकल्पिक विषय अंतर्गत प्रत्येक रविवार विभागीय अधिकारियों तथा क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि को बुलाकर छात्र छात्राओं को प्रेरणा स्वरूप जानकारी प्रदान की जाती है उसी कड़ी में इस रविवार महाविद्यालय जुन्नारदेव में पतंजलि योग परिवार जुन्नारदेव के द्वारा मोनू चावला , रोशन लाल साहू , नितिन ढाकरिया द्वारा योग विज्ञान विषय का व्याख्यान रखा गया जिसमें रोशन लाल साहू ने अष्ट चक्रों की जानकारी उसका स्थान एवं पृथ्वी जल, अग्नि, वायु,आकाश, मानस महत्व तत्व मुख्य वायु कोष के अंतर्गत आनंद में, प्राण में, मनो में आनंद में कोष की जानकारी देते हुए शारीरिक योग, संगीत, नैतिक व आध्यात्मिकता की जानकारी एवं यम नियम, आसन, प्राणायाम प्रत्याहार धारणा, ध्यान और समाधि की साधना से हम निरोगी हो सकते हैं अतः योग आयुर्वेद दिनचर्या का पालन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं,मोनू चावला के द्वारा प्राणायाम,योगासन, के बारे में विस्तृत रूप से बताया और नितिन ढाकरिया द्वारा छात्रों को मोटीवेट किया गया,जीवन में लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे एवं जीवन में बदलाव के सकारात्मक पहलू के विषय की जानकारी सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ शिक्षाविदो ने ग्रहण किया इस अवसर पर समाजसेवी -सरजू विश्वकर्मा प्राची विश्वकर्मा, मो.यशफीन खान,श्याम यदुवंशी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

