सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण हो निराकरण-कलेक्टर श्री सुमन
होम पर करें कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सुमन
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के प्रत्येक लंबित प्रकरण की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, सीएम हेल्पलाइन, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों और जनप्रतिनिधियों के लंबित प्रकरणों में निराकरण, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम और कुष्ठ रोग खोज अभियान आदि की तैयारियों की भी समीक्षा की गई एवं समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर लगातार फोकस करने और पिछले माह जारी रैंकिंग में निचले ग्रेड पर रहे विभागों को अपनी रैंकिंग व ग्रेड सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.गुप्ता, सी.एम.एच.ओ.डॉ.जी.सी.चौरसिया व सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम में बास्केट बॉल कोर्ट भी बनाया जाना है। जिला युवा कल्याण एवं खेल अधिकारी और नगर निगम आयुक्त समन्वय बनाते हुए कोर्ट निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराएं। जिले में 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से समन्वय कराते हुए एल्बेंडाजोल कृमिनाशक गोली का वितरण सुनिश्चित कराएं। नोडल अधिकारी कुष्ठ रोग खोज अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। साथ ही चिन्हांकित मरीजों का उपचार भी नियमानुसार अविलंब किया जाए। उन्होंने पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधितों को सक्रिय होने और गति के साथ सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड तैयार कर वितरित कराने के निर्देश दिए हैं।
समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सुमन ने नल जल योजना के क्रियान्वयन की गति पर नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की प्रति सप्ताह बैठक लेकर नल जल योजना की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा कवरेजविहीन ग्रामों में 4 जी मोबाइल सर्विसेज के लिए टॉवर स्थापित किए जाने हैं, जिसके लिए जिले में 145 स्थानों का चिन्हांकन किया गया है। संबंधित सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के इन स्थानों की जानकारी रखें और अपनी निगरानी में 4 जी टॉवर स्थापित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीएमएचओ और आयुक्त नगर निगम को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले निजी नर्सिंग होम पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के अंतर्गत वनग्रामों के राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन से संबंधित सभी कार्यवाहियां निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले में 8 सितंबर से प्रारंभ हुए घर-घर सर्वे कार्य की विकासखंडवार समीक्षा भी की गई ।


