जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने सौहार्द्र के साथ अच्छे माहौल में और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी पर्व मनाने की अपील करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को सकारात्मक सहयोग करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सावधानियां बरतते हुये अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ अनुशासन बनाए रखते हुये सभी पर्व मनाने की अपील करते हुए सभी आयोजक समितियों को बेहतर व्यवस्था के लिए अपने वोलेंटियर्स नियुक्त करने, अपने सभी दायित्वों का निर्वहन भली भांति करने की अपील भी की। शांति समिति के सदस्यों ने भी पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी सौहार्द्र एवं शांति से आपसी भाईचारे की भावना के साथ आगामी सभी पर्व मनाने के संबंध में जिला एवं पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया । पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि जिले के सभी पंडालों में संबंधित थाना प्रभारी के नंबर चस्पा किए गए हैं जिससे आवश्यकता पड़ने पर आम जन तत्काल उनसे संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी चल समारोहों में अस्त्र- शस्त्रों का प्रदर्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह अपराध की श्रेणी में आता है। बाइक रैली के दौरान भी हेलमेट जरूर लगाएं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार की करें। इस दौरान उन्होंने महिला थाना द्वारा नाबालिग बालिकाओं और आमजन को जागरूक करने के लिए "नारी तू शक्ति है" की थीम पर चलाए जा रहे "चेतना" अभियान के बारे में भी जानकारी दी और सदस्यों से आगामी पर्वों के दौरान अपने स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रियंका पांडे, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, डीएसपी यातायात श्री सुदेश सिंह और सहायक आयुक्त नगर निगम श्री आर.एस. बाथम सहित प्रशासन, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा का चयनित एवं चिन्हित स्थलों पर ही विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल छोटा तालाब, नागपुर रोड कुलबहरा नदी, कुलबहरा नदी, बोदरी नदी और सिंगोडी पेंच नदी को चिन्हित किया गया है। विसर्जन इन स्थानो पर ही करने एवं मूर्ति विसर्जन के लिये आवश्यक व्यवस्था अच्छी किये जाने का अनुरोध किया गया। विसर्जन स्थलों पर गोताखोर, तैराक एवं नाव की व्यवस्था की जायेगी और विसर्जन स्थल पर टेंट भी लगाया जाएगा । दशहरा मैदान पर जहां रावण दहन किया जायेगा, उस स्थान पर तारों से घेरा बनाने एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्य बैज लगाकर उस स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
मिलाद्-उन-नबी पर्व-मिलाद्-उन-नबी का पर्व 8 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से और 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोनों दिन मौलाना साहब लाउड स्पीकर पर ईद मिलादुन्नी ग्राउण्ड पर तकरीर करेंगे और 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से या गरीब नवाज जुलूस कमेटी व्दारा शहर में आजाद चौक से जुलूसे मोहम्मदी का आगाज होगा और आजाद चौक से निकलने वाले इस जुलूस में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों गुलाबरा, उटंखाना, हुसैन टेकड़ी, सुकलूढाना, पातालेश्वर, लोनिया करबल, परतला, काराबोह, कुकड़ा जगत, इंदिरा नगर, लालबाग आदि क्षेत्रों से अलग-अलग कमेटिया डी.जे.(लाउड स्पीकर) के साथ जुलूस की शक्ल में सम्मिलित होती है, फिर एक विशाल जूलूस निकलता है जो परम्परागत रूप से शहर के मुख्य मार्ग आजाद चौक से राज टाकीज, गोल गंज, कमानिया गेट, मेन रोड, इतवारी बाजार, फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा से बस स्टैण्ड, यातायात थाना, अलका टाकीज, तिलक मार्केट, श्रैयांस टाकीज, छोटा तालाब से गणेश चौक, रायल चौक, कर्बला चौक से होता हुआ आजाद चौक पर आकर समाप्त होगा । जुलूस में शामिल लोगों को तबरुकात (प्रसाद) बांटा जाता है । इसी दिन बस स्टैण्ड में भव्य लंगर (भण्डारा) होता है । आस-पास के गांव जैसे महुआ टोला, हुसैन टेकरी, कुकड़ा जगत, इंदिरा नगर, लालबाग, रोहना, काराबोह, परतला, नोनिया करबल आदि स्थानों से टोलियां जूलूस में शामिल होंगी । राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा को निर्देशित किया गया कि जुलूस परंपरागत रूट से निकाले जाने हेतु समिति के सदस्यों से चर्चा कर लेवें एवं जुलूस रूट का निरीक्षण भी किया जाये । ट्राफिक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
सवाल जवाब कार्यक्रम- ईद मिलादुन्नवी ग्राउण्ड पर 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे गरीब यतीमों को कपड़े बांटे जायेंगे और इसी ग्राउण्ड पर ही इसी दिन शाम 6 बजे से निःशुल्क इज्तेमाई निकाह (शादी) का प्रोग्राम होगा तथा रात्रि 9 बजे से इस्लामी सवाल व जबाब का कार्यक्रम किया जायेगा । इसके पूर्व 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे से बाइक रैली निकाली जायेगी।

