बनने के बाद से लगा है अभी भी ताला
लगभग 1 वर्ष से अधिक का हो गया समय
सरकार अपनी करनी कथनी स्पष्ट करें
आज जो लाखों रुपए खर्च कर जो शौचालय बना है शासन-प्रशासन उसका उपयोग बताएं क्योंकि लगभग 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है इस में ताला लगा हुआ है क्योंकि बनने के बाद से ही इसी स्थिति में है सरकार को इस गंभीर मुद्दों पर अपना पक्ष रखना चाहिए कि वह स्थानीय जनों के हित में यह कार्य करती है या पंचायत के सरपंच सचिव एवं विभाग के उपयंत्री एवं एस.डी. ओ. के साथ सनद रहे कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि शासन लोगों के सुख सुविधा के नाम पर लाखों रुपया खर्च करती है एवं वह कार्य जब संपन्न हो जाता है तो स्थानीय जन उसका लाभ भी उठाते हैं जो पूर्णता सत्य है | 20 लाख रुपए खर्च हुए कार्य समझ से परे
आज क्षेत्र में निर्माण कार्य हो या जन हितेषी यह बात सत्य हैं की शासन आज भी लाखों रुपए खर्च कर उन कार्यों को कराती है एवं उन हुए कार्य से लोगों को फायदा एवं सुविधा दोनो मिलती है किंतु क्षेत्र में लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर कांटा घर (गुड़ी) के पास बस स्टॉप गुड़ी और शिक्षक कॉलोनी में बना शौचालय के बाद से आज दिनांक तक शुरू नहीं हो पाया वही बस स्टॉप गुड़ी में बना शौचालय कर्मियों एवं जल की कमी के चलते गंदगी से बज बजा रहा है |
ऐसे निर्माण कार्य से फायदा क्या
आज जब शासन ने जब 20 लाख रुपए से ऊपर की राशि खर्च कर जब शौचालय बनाया जिसमें दो बंद एवं एक शुरू है जो जल एवं कर्मियों की वजह से गंदगी से बज बजा रहा है ऐसे निर्माण कार्य से फायदा क्या है |
पंचायत एवं विभाग के खाते में डाल दे रुपया
इस प्रकार के कार्यों से लोगों को फायदा तो नहीं किंतु इस 20 लाख रुपए की राशि से पंचायत के सरपंच सचिव एवं आर.ई.एस. से उप यंत्री एवं एस.डी.ओ इनका तो फायदा है जिनका कमीशन निर्धारित रहता है ऐसे निर्माण कार्य न कराया जाए साथ ही सरपंच सचिव एवं विभाग के उपयंत्री एस.डी.ओ. के खाते में जितना कमीशन बनता है खाता नंबर ले इनके खाते ट्रांसफर करते इससे एक बड़ी राशि तो व्यर्थ में बर्बाद नहीं होगी एवं शासन के पास शेष राशि तो बच जाएगी |
बना है तो होना चाहिए उपयोग
यदि निर्माण कार्य हुआ है तो उसका उपयोग होना चाहिए ऐसा नहीं कि पंचायत निर्माण कार्य करा दे पंचायत रुपया निकाल ले सरपंच सचिव विभाग उपयंत्री एस.डी.ओ. अपना निर्धारित कमीशन निकाल ले किंतु निर्माण कार्य शुरू न हो -ताला लगा रहे ये तो बेहद अनुचित है |


