कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सह परिचर्चा कार्यशाला संपन्न
छिन्दवाड़ा/ लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र.के संचालक अभियोजन/पुलिस महानिदेशक अन्वेष मंगलम के निर्देशानुसार आज जिला मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में अभियोजन एवं पुलिस अधिकारियों की विवेचना कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सह परिचर्चा कार्यशाला संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश छिंदवाड़ा जितेन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके द्वारा मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में जिला लोक अभियोजक अजय पालीवाल, विशेष लोक अभियोजक अरीफ खान व सभी अभियोजन अधिकारी, सभी उप पुलिस अधीक्षकों, पुलिस निरीक्षकों, पुलिस उप निरीक्षकों, प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला प्रधान न्यायाधीश जितेन्द्र शर्मा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश(अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम) राजीव अयाची, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन पटेल, जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक और स्टेट साइबर सेल भोपाल के अनुज समाधिया व सतीश बिरडिया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणकर्ता अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही उत्कृष्ट पैरवी कार्य के लिए अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश उइके और ए.जी.पी. सर्वश्री सुनील सिंधिया, पंकज चिखलकर व मनीष नेमा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला रजिस्ट्रार न्यायाधीश मेहताब सिंह बघेल और किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट वीणा खलखो विशेष रूप से उपस्थित थीं ।कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू और आभार प्रदर्शन सी.एस.पी सुश्री प्रियंका पांडेय ने किया