![]() |
दिनांक 20 सितंबर 2022, मंगलवार को आकाशवाणी छिंदवाड़ा
September 18, 2022
0
दिनांक 20 सितंबर 2022, मंगलवार को
आकाशवाणी छिंदवाड़ा से प्रातः 7:10 बजे साहित्यिक कार्यक्रम शब्दचित्र में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश `नयन` की रचनाओं का प्रसारण किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी छिंदवाड़ा एफएम 102.2 मेगाहर्ट्स पर सुना जा सकता है तथा प्रसार भारती की एंड्रोइड एप *न्यूज़ ऑन ए॰आई॰आर* के माध्यम से यह कार्यक्रम किसी भी स्थान से सुना जा सकता है एप लिंक
Tags