![]() |
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक संपन्न हुई । जिसमें कलेक्टर श्री सुमन द्वारा शासकीय योजनाओं की वर्ष 2022-23 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा एवं समीक्षा की गई और जारी वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हेतु गंभीरता से प्रयास करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह व जिला अग्रणी बैंक के महाप्रबंधक प्रकाश भंडारे सहित बैंकों के सभी जिला समन्वयक और संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे बैठक में शासकीय योजनाओं की वर्ष 2022-23 के लिये अद्यतन स्थित की समीक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व स्व-सहायता समूह की अद्यतन प्रगति पर चर्चा एवं समीक्षा की गई । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र केन्द्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएमईजीपी, जिला शहरी विकास अभिकरण, उद्यानिकी विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी/प्रबंधक ग्रामोद्योग, लघु एवं सुक्ष्म उद्योग में आने वाली समस्याओं एवं निराकरण पर चर्चा, अंत्यावसायी विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें और मत्स्य विभाग में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, अन्य योजनाओं की समीक्षा सहित स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों आदि पर भी चर्चा की गई ।
जिला अग्रणी बैंक के महाप्रबंधक भंडारे ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के शासकीय योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित किए गए। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 178, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 4800, एस.एच.जी.के अंतर्गत 5826, पशुपालन केसीसी के अंतर्गत प्रतिमाह 550 व वार्षिक 4400 का लक्ष्य, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 770, एन.यू.एल.एम. के समूह बैंक लिंकेज का 280 का लक्ष्य, प्रधानमंत्री स्व निधि के अंतर्गत 10 हजार रूपये ऋण के लिए 3000 एवं 20 हजार रुपए के ऋण के लिए 4095 हितग्राहियों का लक्ष्य छिंदवाड़ा जिले के लिए निर्धारित किया गया


