छिंदवाड़ा सांसद,महापौर और विधायक ने किया रोड शो.... सांसद नकुल नाथ ने कहा-जनता अब बदलाव चाहती है
 |
|
बुधवार को हर्रई नगर परिषद में आगामी चुनाव को देखते हुए छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ, महापौर विक्रम अहाके, विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह,जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने हर्रई नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में रोड शो किया एवं जनता जनार्दन से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की नगर सरकार ने भ्रष्टाचार और कमीशन बाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी है और यह सब आम जनता ने भी अपनी खुली आंखों से देखा है। जिसको लेकर अब जनता में आक्रोश भी देखा जा रहा है और अब जनता बदलाव चाहती है। रोड शो के दौरान विधायक कमलेश प्रताप शाह ने भी कहा कि हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और पूरी उम्मीद के साथ हम सभी 15 वार्डों से जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया पर्यवेक्षक कमल राय, सेवादल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव डॉक्टर प्रियंक शर्मा उमाशंकर साहू मुकेश गुप्ता सुनील गुप्ता नरेश सरेआम राजेंद्र चौक से खेमचंद अहिरवार रमेश साहू मंजू नेमा भी शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल,एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो और रैली के दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर पर्यवेक्षक नंद किशोर सूर्यवंशी बटकाखापा पर्यवेक्षक शेलु सिंगर जिला युवा कांग्रेस से एकलव्य के अमरवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिओम नेमा राजकुमार ठाकुर सुमित जैन चौरई से अंकित पांडे अतुल यादव अंशु सोनी सहित युवा कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली में अपना अहम योगदान दिया।
एनएच 547 के लिए सांसद नकुल नाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
हर्रई में रोड शो के दौरान सांसद नकुल नाथ ने एनएच 527 सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हमने एनएच की क्या स्थिति है वह देखी है इसके लिए हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उक्त ठेकेदार पर कार्यवाही सहित सड़क के सुधारी करण के लिए निवेदन किया है और यह आशा भी है कि इस पर जल्दी ही कुछ ना कुछ कार्यवाही होगी।