म प्र जन अभियान परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए नगरीय क्षेत्र में गठित वार्ड नंबर 10 की नगर विकास प्रस्फुटन समितियां आंगनवाड़ी सेंटरों पर जाकर 2 माह से 6 माह के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत पोलियो की खुराक पिलाने के उद्देश्य से शहर में, वार्ड में, जाकर घरों घर जागरूकता का काम कर रही है। तथा समिति के सदस्य और बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं निरंतर शासन के विभिन्न प्रकल्पो एवं अभियानों में सहयोग कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों को जानकारी देकर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है बच्चों को पोलियो के टीके पिलाए गए lतथा महिलाओं
 |
|
को पोषण एवं स्वास्थ्य तथा टीकाकरण कि जानकारी देकर प्रेरित किया गया। विकासखंड समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद संजय बामने के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में निरंतर चलने वाले सभी अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा या भागीदारी करने के लिए समय-समय पर इन सभी प्रस्फुटन समितियों को विभागीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है इन अभियानों के अंतर्गत नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष निमांशी रामपुरे, छात्रा आयुषी रामपुरे समिति सचिव दीपिका मर्सकोले,आशा कार्यकर्ता कुसुम अतुलकर, सीमा चौहान,शालिनी चौकीकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं।