श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, सीएम हेल्पलाइन, पोल्ट्री यूनिट, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जनपद पंचायतवार चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री और जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान गत बैठक में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं पाए जाने और अन्य योजनाओं में भी संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरवाड़ा और मोहखेड़ को एस.सी.एन.जारी करने के निर्देश दिये। लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा को भी सचेत करते हुये निर्देशित किया गया कि आवास योजना में प्रगति नहीं होने के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों के विरुध्द कार्यवाही करें। हर्रई जनपद पंचायत में आवास योजना में अच्छा कार्य किया गया है । उनके द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की गई है जिसके कारण प्रगति आई है। सभी जनपद पंचायत भी इसी तरह कार्य करें। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में 9 ग्राम पंचायतों के 220 हितग्राहियों को आवास पट्टे में कठिनाई होने के कारण आवास गृह पूर्ण कराने में विलंब हुआ है । उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा को निर्देश दिये कि तत्काल इसकी जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को देते हुए निराकरण करायें । उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, मोहखेड़ और अमरवाड़ा को एक माह में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया को निर्देशित किया कि पोल्ट्री यूनिट का कार्य समय सीमा में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लंबित कार्यों को 30 सितंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत मोहखेड के सारोठ जलाशय के अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ओडीएफ ग्रामों में तकनीकी अमले को विशेष ध्यान देकर गुणवत्तापूर्ण संरचनाओं का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि भारत शासन की गाइड लाइन के अनुसार उदीयमान, उज्जवल व मॉडल ग्रामों को तैयार करवायें जिसकी प्रतिदिन सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समीक्षा करें।
कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रेडिंग को सुधारें। उन्होंने प्रत्येक जनपद पंचायत में सामुदायिक पोषण वाटिका के 3-3 कार्य लिए जाने का लक्ष्य दिया और इन कार्यों को शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिए । पोषण वाटिका के कार्य प्रत्येक गौ-शाला व स्व-सहायता समूह में कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वर्ष 2019-20 के अपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने एन.एम.एम.एस.के अंतर्गत व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और जहां एन.एम.एम.एस.के अंतर्गत प्रगति बहुत खराब है, में एक्शन प्लान बनाकर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये । उन्होंने लेबर नियोजन बढ़ाने, डिफाल्टर ग्राम पंचायतों को ठीक कर उनमें प्रगति लाने, बोरी बंधान के कार्य कराने और स्टॉपडेमों में गेट लगाने का कार्य समय सीमा में कराने के निर्देश दिये । उन्होंने सितंबर माह में पुष्कर धरोहर के कार्यो में 2 सप्ताह के पूर्व से ही मस्टर जारी करने और गौ-शालाओं के लंबित कार्यों को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एस.आर.एल.एम.योजना में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की टीम को एस.सी.एन.जारी करने के निर्देश दिये । इस वर्ष जिले को स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 1734 का लक्ष्य दिया गया है । उन्होंने सभी जनपद पंचायतों में इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य वितरित कर शत-प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत शासन से प्राप्त आवंटन के अनुरूप व्यय करने और कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति कराते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

