![]() |
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस पक्षवार ने बताया कि लम्पी स्किन बीमारी के प्रति जागरूकता के लिये जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम तेंदनी, पिपरियाकला, सालढाना, बिछुआ, कामठी, करेली, सिंगोड़ी, तेंदूखेड़ा, ढोडा और भेड़ा में जागरूकता शिविर लगाये गये । साथ ही बीमारी से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और पम्पलेट भी वितरित किये गये । उप संचालक डॉ.पक्षवार को डॉ.रविन्द्र नागले, डॉ.पंकज माहोरे, डॉ.कृष्णा पेन्द्रे व डॉ.शैलेन्द्र ठाकुर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सर्वश्री एस.पी.पवार, संदीप डोले, के.एल.चौधरी व विक्रम उईके ने सहयोगी दल के रूप में सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर सभी ग्रामों में सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


