सभी 16 सेंपल पाये गये नेगेटिव
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा जिले के बिछुआ और मोहखेड़ विकासखंडों एवं छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-36 ठाकरे ढाना से 16 सेंपल राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल को लम्पी बीमारी के परीक्षण के लिये भेजे गये थे । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल को पशुओं के भेजे गये 16 सेंपलों के परीक्षण परिणाम प्राप्त हो गये हैं तथा सभी 16 सेंपल नेगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन पशुओं के सेंपल भेजे गये थे, उनका उपचार किया गया और उपचार के बाद अब सभी पशु स्वस्थ हैं ।