कार्यक्रम आयोजन के लिये नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
![]() |
कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि जिला स्तर पर एक नवंबर को म.प्र.स्थापना दिवस, 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम, 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रम, 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद व रोजगार दिवस कार्यक्रम, 5 नवंबर को मध्यप्रदेश गौरव के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगितायें, 6 नवंबर को वन्य प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण व जल संरक्षण/जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम और 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि एक नवंबर को म.प्र.स्थापना दिवस पर म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रात: के समय प्रभातफेरी निकाली जायेगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा दोपहर 12 बजे से लाल परेड ग्राउंड भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य सांस्कृतिक समारोह के सीधे प्रसारण को देखा व सुना जायेगा । उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।
कलेक्टर श्री सुमन ने दो नवंबर को प्रदेश में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रमों की गतिविधियों के साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों आदि की साफ-सफाई आदि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी और महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्ज्वलन किया जायेगा और खेलों का शुभारंभ किया जायेगा जो 6 नवंबर तक चलेगा व 7 नवंबर को पुरूस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगितायें भी प्रारंभ की जायेंगी । उन्होंने इन आयोजनों के संबंध में खेल एवं युवक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास व आवास विभागों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं । उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियां आयोजित की जायेंगी व साथ में रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा । उन्होंने इन गतिविधियों के लिये जिला प्रशासन के साथ ही कुटीर एवं ग्रामोद्योग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, महिला एवं बाल विकास और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं ।
कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि 5 नवंबर को म.प्र.के गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोकनृत्य और जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और संस्कृति विभाग के अधिकारी समुचित व्यवस्था करेंगे । इसी प्रकार 6 नवंबर को वन्य प्राणी सुरक्षा व जागरूकता और ऊर्जा, पर्यावरण व जल संरक्षण पर केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगितायें आदि पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे जिसकी व्यवस्था जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही वन, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी करेंगे । उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से 6 नवंबर तक संपन्न सभी प्रतियोगिताओं, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरित किये जायेंगे । उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।


