लंपी रोग से गौ माता को बचाने का उठाया
समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया की अनुकरणीय पहल
झरना की 180 गौ माताओं को लगाया लंपी वैक्सीन
जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो कि जिले में निरंतर ग्यारह वर्षो से मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्यों को कर रहे हैं। संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कहीं पर भी गौ माता की दुर्घटना या बीमार होने की सूचना मिलने पर दिनरात सातो दिन 24 घंटे अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान करते हैं। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि देश के कई राज्यों में गायों और भैंसों में लंपी स्किन रोग वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जो कि 17 राज्यो में यह माहमारी फैली हुई है। जिसकी वजह से गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में अनुमति लाखो की संख्या में मवेशियो की मौत हो चुकी है। मरने वाले पशुओं में सबसे बड़ी संख्या गायों की है। लंपी स्किन रोग एक संक्रामक रोग है,, जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है। कमजोर इम्यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है।हालांकि पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो लंपी त्वचा रोग गायों और भेंसों में चल रहा यह गांठदार त्वचा रोग काफी तेजी से फैल रहा है लिहाजा जरूरी है कि न केवल सरकारें बल्कि पशु पालक भी इसे लेकर जागरुक रहै। इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है। जोकि हमारे समस्त जिले में भी गौ माताओं को होने की आशंका है,, और कल ही जुन्नारदेव के झरना ग्राम में लंपी ग्रसित एक गौ माता मिली, जिस का आयुर्वेदिक उपचार हमने किया। गौ माताओं को मौत के मुंह से बचाने के लिए लंपी वेक्सीन जोकि आज जुन्नारदेव विधानसभा के झरना ग्राम में जाकर के 180 गौ माताओं को वैक्सीनेशन करवाया।जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप झरना के शैलेंद्र शुक्ला पूर्व सरपंच, जाहिद खान, राजेश सुमन, रितु यदुवंशी, अनिल भ्रमवंशी, संजय चौहान, मुकेश पाटिल, कैलाश यदुवंशी, संजय यदुवंशी, रोहित पन्द्राम,दिनेश माहोरे, मयंक, उगना,महेंद्र बेलवंशी, उत्तम धुर्वे, सोनू वर्मा, अनिल उइके, गया प्रसाद, दुर्गेश पदराम, प्रदीप ,राम किशन धुर्वे, सुनील भारद्वाज,सूरज यादव,राजेश सुमन,रंजीत धुर्वे, पिंटू कुमार ने सभी गौ माताओं को पकड़ कर के स्वास्थ्य केंद्र में बंधक बनाए। इसके बाद सभी गौ माता का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें जुन्नारदेव पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सक योगेश शामिल, एस.के. यदुवंशी, नियाज खान, दिनेश यदुवंशी,दीपक बर्थडे, अंकित साहू,संतोष भारती ने अपनी सेवा प्रदान किया। इसके साथ ही सभी पशु पालको के घर जाकर के उन सभी पशुओं को वैक्सीनेशन किया। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जी द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की समुचे जिले में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है


