पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाना मोहखेड़ में दर्ज अपराध क्रमांक-392/22 में धारा 147, 148, 149, 427, 307, 294, 323, 506 ता.हि. में फरार आरोपी जिले के थाना सौंसर के गजानंद कालोनी सौंसर के 50 वर्षीय धीरज पिता होरीलाल जायसवाल और 45 वर्षीय नीरज पिता होरीलाल जायसवाल एवं थाना मोहखेड़ के ग्राम उमरानाला के नई शराब दुकान के सुमित पांडे की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये फरार आरोपी की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को प्रत्येक फरार आरोपी के लिये 3-3 हजार रूपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा थाना मोहखेड़ के दूरभाष क्रमांक-07162-225517 पर सूचना दी जा सकती है।