शासकीय स्वशासी पीजी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत गत दिवस महाविद्यालय में संपन्न जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला में 24 कंपनियों के अधिकारियों ने 627 विद्यार्थियो का साक्षात्कार लिया जिसमें से 303 विद्यार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है । इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व्ही.पी.शुक्ला सहित सभी कंपनियों के अधिकारी, विजय कुसुम्बे, दौलत पटेल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.लक्ष्मीचंद, डॉ.डी.डी.विश्वकर्मा, डॉ.अनिल जैन, डॉ.प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ.दीप्ति जैन, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के डॉ.पी.एन.सनेसर, डॉ.जे.एम.पुसाम, डॉ.टीकमणी पटवारी, प्रो.महेंद्र साहू व डॉ.अर्चना चतुर्वेदी और विद्यार्थीगण आकाश पटेल, अनिमेष, विजय, अंकित सरेठा आदि उपस्थित थे ।