 |
|
राज्य शासन द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के संबंध में संशोधित आदेश जारी किये गये हैं । संशोधित आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने और एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये जहां संभव हो, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों या इकाईयों और अन्य एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही प्रत्येक जिले में प्रात: 7 से 8 बजे के बीच कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन करने और कारागृहों में राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये गृह विभाग को नोडल विभाग नामांकित किया गया है । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने राज्य शासन द्वारा जारी संशोधित आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के साथ ही सभी विभाग प्रमुख के अधिकारियों, आयुक्त नगरपालिक निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सभी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्यों, तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।