हर्रई विकास खंड के सभी सचिवों ने जनपद पंचायत हर्रई सीईओ को ज्ञापन सौप बताई अपनी समस्या
 |
|
जनपद पंचायत हर्रई के कार्यालय में पहुच कर आज पंचायत सचिवों ओर सहायक सचिवों के द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौपते समय सचिव संगठन के अध्यक्ष उत्तम साहू के द्वारा बताया गया कि जिले की सभी जनपद पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों ओर सहायक सचिवों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।जबकि इस योजना के मूल विभाग स्वास्थ्य विभाग है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस योजना के तहत कोई भी कार्य नही किया जा रहा है।साथ ही सचिवों ओर सहायक सचिवों का वेतन महीने की पहली तारीख किया जाना चाहिए।लेकिन विभाग द्वारा 2-3 माह के बाद कि जाती हैं जिससे उनके परिवार के भरण पोषण में काफी समस्या आ रही है।इसी प्रकार की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया। संगठन के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर उनकी मांगें पूरी नही होती है तो उनके द्वारा आगामी समय मे प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन सौपते समय संगठन के अध्यक्ष उत्तम साहू,रामबालक डेहरिया,राजू आर्य, जमाल मंसूरी,घनश्याम डेहरिया, रामचरन धुर्वे,ओमप्रकाश चौकसे के अलावा सचिव संगठन एवं रोजगार सहायक सचिव संगठन के पदाधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।