बीज निगम प्रक्रिया केन्द्र के प्रक्रिया प्रभारी ने बताया कि म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के सतीजा पेट्रोल पंप के आगे नागपुर रोड चंदनगांव स्थित कार्यालय में रबी 2022-23 में गेहूं, चना और अन्य किस्मों के प्रमाणित बीज शासकीय दर पर उपलब्ध हैं । जिले के किसान गेहूं बीज एच.आई.-9759, एच.आई.-8737, एम.पी.-3382, जी.डब्ल्यू.-322 व अन्य किस्मों और चना बीज जे.जी.-12, जे.जी.-36, आर.व्ही.जी.-202 व अन्य किस्मों के प्रमाणित बीज शासकीय दर पर क्रय कर सकते हैं । विस्तृत जानकारी के लिये बीज निगम प्रक्रिया केन्द्र के प्रक्रिया प्रभारी के मोबाईल नंबर-8959716660 पर संपर्क किया जा सकता है ।