![]() |
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार और शहरी वार्डवार अभी तक जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके निराकरण की नियमित समीक्षा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा की जा रही है। जिला स्तर पर जिला एवं क्लस्टर अधिकारियों की रेगुलर बैठकें लेने के साथ ही कलेक्टर श्री सुमन द्वारा समय-समय पर फील्ड का औचक निरीक्षण कर एवं बैठकें लेकर अभियान के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी के तहत सीएम जन सेवा अभियान की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सुमन गुरुवार को विकासखंड अमरवाड़ा पहुंचे और जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान तहसीलदार छवि पंत, सीईओ जनपद पंचायत एम.आर.मेहरा, सीएमओ शशक आर्मो व नायब तहसीलदार सौरभ मरावी सहित सभी क्लस्टर अधिकारी, सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक और नगरीय निकाय का अमला उपस्थित था।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने राजस्व विभाग के अंतर्गत मुख्य रूप से नक्शा दुरुस्तीकरण, जाति प्रमाण पत्रों और फौती नामांतरण के प्रकरणों पर फोकस करते हुए गति के साथ शत-प्रतिशत निराकरण कराने और निराकरण की ऑनलाइन एंट्री सीएम जनसेवा पोर्टल पर करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय निकाय के अमले को आयुष्मान कार्ड निर्माण और संबल योजना व भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत प्राप्त आवेदनों में परीक्षण कर पात्रों का पंजीयन कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी तरह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अमले को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और खाद्यान्न पात्रता पर्ची से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण कराते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सुमन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत बैंक से संबंधित योजनाओं के आवेदनों में निराकरण की समीक्षा के लिए अलग से बैठक ली गई।


