स्वीट सिंगर एवं जय मां भवानी म्यूजिकल ग्रुप ने दी शानदार भजनों की प्रस्तुति
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में नवरात्र प्रारंभ है ऐसे में पूरा देश माता की भक्ति में रंगा हुआ है नगर में नवरात्र के दौरान जगह-जगह माता की पूजा आराधना की जा रही है और सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जा रही है नगर के श्री रामलीला मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक माता भजनों की प्रस्तुति दी नगर के स्वीट सिंगर एवं जय मां भवानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शाम के समय एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता श्री रामलीला मंच पहुंचे म्यूजिकल ग्रुप में धर्मेंद्र मालवीय, रवि वर्मा, सहित साथी कलाकारों ने शानदार भक्ति में माहौल में देवी भजनों को प्रस्तुत किया


