छिंदवाड़ा। साहू समाज छिंदवाड़ा की गरबा उत्सव समिति के द्वारा पूजा लाॅन में गरबा रास महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबा रास महोत्सव की शुरुवात जगत जननी जगदम्बा एवं समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के छायाचित्र पर पूजन अर्चना के साथ हुआ। गरबा में समाज के लोगों जमकर थिरके। गरबा के कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले लोगों की प्रतिभाओं को समाज गौरव से सम्मानित भी किया गया। आयोजन में दिवंगत कामता प्रसाद साहू एवं ईश्वर दयाल साहू को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, नगर अध्यक्ष पूनमचंद साहू, संदीप साहू, हरिश कुमार गणेश साहू, लता साहू, नीतू साहू, दुर्गा साहू, देवेन्द्र साहू समेत साहू समाज के लोगों बड़ी संख्या में मौजूद थे। गरबा रास महोत्सव में जनसैलाब उमड़ा पड़ा। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।



