आइडियल टीम के माध्यम से जुन्नारदेव में किसान प्रशिक्षण शिविर में आये किसानों ने मिट्टी प्रशिक्षण खेत की मिट्टी सुधारने के तरीके सीखे । इंदौर से आये कृषि एक्सपर्ट राज सोनी सर छिंदवाड़ा से एस एल नागवंशी जी एव सिनोद बंदेवार जी ने बताया कि लागत कम और उत्पादन ज्यादा करना है तो पहले मिट्टी को सुधारना होगा जिस से हमे आवश्यक पोषक तत्वों की सही जानकारी प्राप्त होगी और हम सही मात्रा में खाद का उपयोग कर सकते है। किसान अभी बिना जानकारी के खाद खेतों में डालकर अपनी लागत बढ़ा रहे है।और जमीन भी खराब कर रहे है। मिट्टी प्रशिक्षण ही इसका समाधान है।शिविर में गोपाल सिरसाम-(किसान सहयोगी), संदीप यदुवंशी, सरपंच कैलाश इरपची,कैलाश परतेती एव जुन्नारदेव ब्लॉक से समस्त ग्रामो से आये किसान बन्दू उपस्थित रहे।