राष्ट्रीय कथावाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज करेंगे कथा का वाचन
15 अक्टूबर से छिंदवाड़ा परासिया रोड स्थित बंदना लोन में श्रीमद् भागवत कथा का सार्वजनिक दिव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें खेड़ापति मंदिर नोनिया करबल से कलश यात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी जो नोनिया करबल माली मोहल्ले से होते हुए बंदना लान पहुंचेगी ज्ञात हो कि विगत समय में भी महाराज श्री द्वारा छिंदवाड़ा की भूमि में अनेक धार्मिक आयोजन कराए जा चुके हैं विशेष रुप से कथा के चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण के प्रदुर्भाव की पावन कथा श्रवण कराई जाएगी साथ ही भगवान भोलेनाथ का विवाह भी धूमधाम से होगा सुंदर झांकी एवं संगीतमय कथा का रसपान करने आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं कथा में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से गौ माता जो लंपि वायरस बीमारी से ग्रसित है गौ माता की बीमारी से जल्द ठीक हो जाए ऐसी मंशा से भगवान भोलेनाथ का प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक किया जाएगा भगवान की मटकी फोड़ लीला बाल लीला कृष्ण रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र इत्यादि प्रसंगों का सुंदर झांकी के साथ वर्णन किया जाएगा कथा में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है के के एफ फाउंडेशन के संस्थापक कीर्ति सुधांशु जी ने बताया की इस आयोजन में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं सभी कथा के लिए बड़े उत्साहित हैं कथा में अंतिम दिन गुरु दीक्षा समारोह भंडारा प्रसादी एवं श्री धन लक्ष्मी यंत्र वितरण का कार्यक्रम भी होगा साथ ही छिंदवाड़ा के एवं आसपास के समाजसेवी संस्थाएं शहीदों के परिजन धार्मिक आयोजन में सक्रिय रहने वाली संस्थाओं को श्री राधा सेवा संगठन द्वारा विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा


