 |
|
गोवर्धन पूजा के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किए गए आह्वान प्राकृतिक खेती एवं प्रकृति की कृतज्ञता पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जंम्बाकिराडी के पदाधिकारी एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव मैं संजय बामने विकासखंड समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के मार्गदर्शन मे जिला समन्वयक पवन सहगल छिंदवाड़ा के निर्देशन में संचालित सीएमसीएलडीपी कोर्स में अध्ययनरत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भीम यदुवंशी, प्रवीण यदुवंशी,अरविंद यदुवंशी,ललिता आहाके,बुधिया उईके संदीप यदुवंशी,सचिन यदुवंशी,नकुल यदुवंशी,अशोक यदुवंशी एवं भागेश यदुवंशी आदि ग्राम के ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम के प्राथमिक स्कूल के समीप बहते हुए नाले में 70 बोरियों का बोरी बंधान कर, जल संरक्षण हेतु ग्रामीण जनों को प्रेरित करने के उद्देश्य से बोरी बंधान का कार्य किया गया। उसके पश्चात ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशे से बचने के उपाय बताते हुए शपथ एवं संकल्प दिला कर नशे से दूर रहने की अपील छात्र छात्राओं के द्वारा की गई।तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को निरंतर समिति के पदाधिकारी तथा छात्रों के द्वारा प्रायोगिक कार्य अंतर्गत प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। तथा नशा मुक्ति अभियान जल संरक्षण कार्य और स्वच्छता अभियान निरंतर चलाकर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने की कल्पना को साकार करने का प्रयास रहेगा।