![]() |
एलसीडी और सेटअप बॉक्स ले उड़े अज्ञात चोर
सरपंच व सचिव ने दर्ज कराई पुलिस चौकी में प्राथमिकी
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा के पंचायत भवन में अज्ञात चोरों द्वारा 26 अक्टूबर की दरमियानी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा पुलिस चौकी देलाखारी थाना तामिया में दर्ज कराई गई है
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा के पंचायत कार्यालय से 26 अक्टूबर बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने कार्यालय में लगी हुई एलसीडी टीवी और सेटअप बॉक्स पर अपने हाथ साफ कर लिए सुबह लगभग 10:00 बजे सफाई कर्मी पंचायत कार्यालय पहुंचा तो दरवाजे का कुंदा टूटा देखा इसके बाद दो कोटवार पंचायत कार्यालय पहुंचे अंदर जाकर देखने पर पंचायत कार्यालय की एलसीडी टीवी और सेटअप बॉक्स चोरी होने की वारदात सामने आई ग्राम कोटवार किशन लाल एवं रामदास सहित सफाई कर्मी बुद्धमान शीलू द्वारा फोन पर इसकी सूचना सरपंच व सचिव को दी गई जिसके बाद सरपंच सचिव द्वारा देलाखारी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की गई है गौरतलब हो कि इसके पूर्व में भी पंचायत भवन से एलसीडी की चोरी की जा चुकी है जिसकी प्राथमिकी सूचना भी चौकी में दर्ज है सरपंच सचिव द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी तामिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को भी प्रेषित की गई है


