![]() |
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने सीएम हेल्पलाईन की विभागवार और विकासखंडवार प्रगति की समीक्षा की तथा लंबित आवेदनों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्पेशल क्लोज वाले आवेदनों में समुचित कार्यवाही करने के लिये भी कहा । उन्होंने गति के साथ निर्धारित समय में लंबित आवेदनों का निराकरण किये जाने की संख्या की जानकारी भी प्राप्त की । कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का भी गति के साथ निराकरण कर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिये । उन्होंने आयुष्मान कार्ड के आवेदनों में पात्रता का परीक्षण कर पात्र आवेदनों की एक्सल शीट बनाकर उसे अपलोड करने के निर्देश दिये और अपात्र आवेदनों को डिलीट करने के लिये कहा । उन्होंने संबल योजना में मूल पोर्टल में दर्ज पात्र/अपात्र हितग्राहियों की सूची का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने और अपात्रों के नाम डिलीट करने के निर्देश दिये । उन्होंने बैंक योजनाओं के अंतर्गत किसानों, पशुपालकों, मत्स्यपालकों के के.सी.सी., मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित बैंकों को आवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिये । उन्होंने पशुपालकों के लंबित आवेदनों के निराकरण के संबंध में 9 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये जिसमें सभी पशु चिकित्सक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहेंगे और सभी विकासखंडों के ए.व्ही.एफ.ओ. व्ही.सी. के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे ।


