सजे है दरबार महाकाँली के-- सविता मिश्रा के भक्तिमय देवी गीतो पर जमकर झूमे श्रद्धालु।
एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं झांकियों ने श्रोताओं का मन मोहा।
श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा प्रांगण में 6 अक्टूबर गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे से आयोजित कालका देवी जागरण ग्रुप बैतूल के द्वारा भक्तिमय देवी गीतों व भजनो की शानदार प्रस्तुति दी गई जागरण ग्रुप के गायक गायिकाओं के द्वारा गाए गए देवी गीतों को सुनकर श्रद्धालु गण देर रात्रि तक इस धार्मिक आयोजन के दौरान झूमते व आनंद उठाते रहे। जबलपुर से आई देवी गीत गायिका सविता मिश्रा के द्वारा सजे है दरबार महाकाली के, काली काली अमावस की रात में, होली खेले मशाने में,सहित एक से बढ़कर एक भक्तिमय देवी गीतो को गाया गया जिसे सुनकर श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गए इसके अलावा अन्य गायकों के द्वारा भी भक्तिमय देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, इस देवी जागरण के दौरान भगवान भोलेनाथ, श्री कृष्ण राधा, हनुमान जी,एवं महाकाली जी, नंदी महाराज की
आकर्षक जीवंत झांकियां भी सजाई गई। गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत पर उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा,अम्बाड़ा सरपंच भारती उईके, उपसरपंच हितेश धुर्वे, अंबाड़ा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन आरती की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस जामई के निलेश राय के द्वारा गरबा ग्रुप के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र में धार्मिक आयोजन समाज सेवा करने वाले कुछ तो करो ग्रुप अम्बाड़ा, राम जन्म उत्सव समिति,जय महाकाल समिति, गरबा ग्रुप,एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानी पुलिस प्रशासन अंबाड़ा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस देवी जागरण सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री दुर्गा माता मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन कर सफल बनाया गया।
![]() |




