उमरेठ व नागलवाड़ी के आस पास के क्षेत्र में मनाया गया करवा चौथ,रखा गया व्रत सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, की पूजा रात्रि में चंद्रमा को अर्ध्य देकर पति के हाथों पानी पीकर व्रत किया संपन्नकुंवारी कन्याओं ने भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखा व्रत
नागलवाड़ी तहसील उमरेठ के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ के रूप में मनाया जाता है एवं यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है कहा जाता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु को लेकर उपवास रखती है उसके बाद चांद के दीदार के बाद अन्न जल ग्रहण करती है जिसकी वजह से इनका गृहस्थ जीवन सफल होने लगता है इसलिए आज करवा चौथ के दिन उमरेठ , नागलवाड़ी, गाजनडोह, मोआरी, शिलादेही व अन्य क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखा एवं कुछ महिलाओं ने अकेले एवं कुछ महिलाओं ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर रात्रि में भगवान श्री गणेश, भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, का पूजन करने के बाद चंद्रमा के दर्शन किए उसके बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर दिन भर रखे हुए करवा चौथ के उपवास(व्रत) को पति के हाथों से जल ग्रहण करके उपवास (व्रत) को तोड़ा।।
![]() |




