700 से अधिक पशुओं का किया जा चुका है टीकाकरण
![]() |
इसी कड़ी में जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम टाटरवाड़ा, केवलारी, रिछेड़ा, डोरली में जुन्नारदेव पशु विस्तार अधिकारी डॉ योगेश सैमुअल द्वारा वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है गौ सेवक भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दे रहे हैं मवेशियों को टीकाकरण किए जाने के दौरान गौ सेवक एवं मैत्री नरेंद्र विश्वकर्मा योगेश्वर साहू नियाज खान सहित अन्य गौ सेवकों द्वारा मवेशियों को टीकाकरण कराया जा रहा है
700 से अधिक पशुओं को लगाए जा चुके हैं टीके ----- मवेशियों को मुख्य रूप से अपना शिकार बनाने वाले लंपी वायरस से इन्हें बचाने के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चालू है वही मिली जानकारी अनुसार अब तक जुन्नारदेव विकासखंड के ग्रामों में 700 से अधिक मवेशियों को टीकाकरण किया जा चुका है साथ ही आगामी दिनों में यह संख्या और अधिक बढ़ेगी जिससे मवेशी इस खतरनाक वायरस का शिकार होने से बच सके प्रत्येक ग्रामों में ग्रामीण भी अपने मवेशियों को वैक्सीनेशन किए जाने के दौरान सहयोग प्रदान कर रहे हैं


