गुढ़ी अम्बाड़ा, इकलेहरा,एवं चांदामेटा से निकले जायरीन हजरात।
बगदाद शरीफ के लिए रवाना हुआ जायरीनों का काफिला इस मौके पर गुढ़ी माईनस से हाजी शेर मोहम्मद एवं हज्जन साबरा बानो व नसरीन कौशर अली बेग के अलावा इकलेहरा से मौलाना सिराज अहमद बरकाती साहब एवं चांदामेटा से बज्मे नूरी टीम मध्य प्रदेश के सरपरस्ते आला मौलाना महमूद रजा अशरफी साहब सहित दर्जनों की संख्या में जायरीन हजरात इराक के बगदाद शरीफ के लिए रवाना हुए जहां पर पहुंचकर इनके द्वारा गोसे पाक (रजि०) एवं नजफ अशरफ पहुंचकर हजरत मौला अली (रजि०) एवं कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन (रज़ि०) के रौजे की जियारत की जाएगी। गौरतलब है कि मौलाना सिराज अहमद बरकाती के नेतृत्व में निकला जायरीन हजरात के काफिले का जगह-जगह फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया एवं क्षेत्र से जायरीन हजरात नागपुर पहुंचेंगे वहां से मुंबई ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे एवं 28 अक्टूबर को हवाई जहाज के माध्यम से बगदाद शरीफ पहुंच कर रौजे मुबारक की जियारत करेंगे। जायरीन हजरात के रवाना होने के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।।


