म.प्र.गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी गिरी द्वारा 5 गौ-शालाओं का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
![]() |
म.प्र.गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने आज जिले के ग्राम उमरहर, भाजीपानी, कुहिया, जमुनियाकला और शहपुरा में संचालित गौ-शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौ-शाला के संचालकों और स्थानीय पशुपालकों से लम्पी डिसीज के संबंध में जानकारी प्राप्त की । सभी गौ-शालाओं के संचालकों और स्थानीय पशुपालकों ने बताया कि उनकी गौ-शालाओं के पशुओं में लम्पी बीमारी नहीं पाई गई है और सभी पशुओं का टीकाकरण हो चुका है । अध्यक्ष स्वामी गिरी द्वारा सभी गौ-शाला के संचालकों और स्थानीय पशुपालकों को लम्पी बीमारी और अन्य बीमारियों से पशुओं के बचाव एवं गौ-शाला संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के सदस्य संदीप वर्मा, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.नेहा साहू, श्री टेमरे व जयचंद उईके साथ में थे । ग्राम भाजीपानी की गौ-शाला में सरपंच उपस्थित थीं और ग्राम जमुनियाकला व शहपुरा की गौ-शाला में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार उपस्थित थे।


