![]() |
छिन्दवाड़ा/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एन.एस.बरकड़े द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन पर शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाढाना संलग्न मरकाढाना के प्राथमिक शिक्षक श्री कंचनसा पचलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री पचलिया का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । यह कार्यवाही संबंधित शिक्षक द्वारा संस्था में मदिरा का सेवन कर उपस्थित होने और संस्था में आकर सो जाने पर उनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर की गई है ।


