![]() |
उपायुक्त सहकारिता श्री डेहरिया ने बताया कि जिला पंचायत की जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की प्रथम बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों को विभागीय गतिविधियों और क्रियाकलापों की जानकारी दी । बैठक में सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले अल्पकालीन ऋण एवं खाद, बीज पर चर्चा की गई । खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची वितरण प्रत्येक पात्र हितग्राही को शीघ्र प्रदाय किये जाने और खाद्यान्न में पूर्व की भाँति गेहूँ वितरण का प्रयास करने संबंधी जानकारी दी । सदस्यों ने सौंसर व पांढुर्णा में शीघ्र ही केरोसिन वितरण की व्यवस्था करने के लिये कहा । जिला अन्त्यावसायी एवं आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिये चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई । सदस्यों ने मत्स्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित छोटे तालाबों के संबंध में विभाग द्वारा चलायी जा रही हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को स्वरोजगार व उद्यम क्रांति योजना की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये कहा । अंत में समिति के सदस्य सचिव एवं उपायुक्त सहकारिता श्री डेहरिया ने आभार व्यक्त किया ।


