![]() |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये प्रतिदिन प्रात: के समय से जल्दी कार्य प्रारंभ करें जिससे व्यक्ति उपलब्ध हो सकें और उनके कार्ड बन सकें । कलेक्टर श्री सुमन ने ये निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिये । उन्होंने बैठक में आयुष्मान कार्ड के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, बैंक संबंधी योजना और अन्य योजनाओं में लंबित आवेदनों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी की । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, नगर पालिक निगम के सहायक आयुक्त श्री आर.एस.बाथम व उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकासखंडों और नगरीय निकायों की विशेष मॉनिटरिंग करते हुये मैदानी स्तर के अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की गति को निरंतर बनाये रखें जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके और प्रगति के प्रतिशत में बढोतरी हो सके । साथ ही प्रात: के समय शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें जिससे लक्ष्य पूर्ण होने के साथ ही बेहतर परिणाम मिल सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चांदामेंटा बुटरिया, दमुआ, पिपलानारायणवार, मोहगांव हवेली और डोंगर परासिया तथा जनपद पंचायत हर्रई, जुन्नारदेव, तामिया, अमरवाड़ा, पांढुर्णा, चौरई और परासिया में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान रूप में लगातार जारी रहेगा, जब तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से लाभान्वित ना हो जाए। इसी के अनुरूप प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सभी बी.एम.ओ.के साथ ही मैदानी अमले आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. आदि को सक्रियता के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित करें । उन्होंने बैंक संबंधी योजनाओं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, शहरी पथ विक्रेता योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालकों व मत्स्य पालकों के के.सी.सी., अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को तैयार प्रकरणों को बैंकों में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंकर्स को भी निर्देश दिये कि उन्हें सौंपे गये निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्राप्त प्रकरणों में पात्रता के अनुसार प्रकरण शीघ्र स्वीकृत करें । उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा शुध्दिकरण, नामांतरण, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुये प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये ।


