जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाडा में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र में पदस्थ स्पेशल एजुकेटर वरलक्ष्मी नायडू और साइकोलॉजिस्ट डॉ.नम्रता सूर्यवंशी द्वारा छात्रों को बताया गया कि वे उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिए जीवन में नियमित रूप से व्यायाम, योग, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, संगीत एवं खेल को अपनायें तथा मोबाइल, टी.व्ही. और ऑनलाइन गेम से दूर रहते हुए परिवार के साथ समय बितायें। इसी तारतम्य में विश्व ऑडियोलॉजिस्ट डे के अवसर पर ऑडियोलॉजिस्ट डॉ.प्रियंका उइके ने छात्रों को इयर फोन का इस्तेमाल कम करने एवं तीव्र ध्वनि से बचने के लिये कहा।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने दिव्यांगों को केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे यूडीआईडी, फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी, विशेष शिक्षा व काउसलिंग और शासन की योजनाओं के बारे में बताया तथा केन्द्र में आकर इनका लाभ लेने के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया ।