बज्मे नूरी टीम के द्वारा शुरू किया गया मजहबी,शरई मसाईल वा दीनी सवाल और जवाब का 100वाँ सेशन कार्यक्रम का आयोजन चांदामेटा के रजवाड़ा लॉन में किया गया जिसमें भोपाल से मुफ्ती साजिद रजा मिस्बाही साहब एवं मध्य प्रदेश बज्मे नूरी टीम सरपरस्ते आला मौलाना महमूद रजा साहब मुख्य रूप से हाजिर हुए इस दौरान जिले व प्रदेश में संचालित बज्मे नूरी टीम के सदस्य के अलावा समुदाय के लोग बड़ी तादाद मे उपस्थित रहे। गौरतलब है कि भोपाल से शुरु होकर चांदामेटा की सरजमीन से बज्मे नूरी की शुरुआत कर
 |
|
गुढ़ीअम्बाड़ा, छिंदवाड़ा, परासिया, दमुआ, पिपरिया, अमरवाड़ा, सहित प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर बज्मे नूरी टीम से जुड़े हुए ओलमाए इकराम के द्वारा निस्वार्थ भाव से अपने इस्लामी बयान से कौम में आपसी भाईचारा कायम करना व सीरते मुस्तफा पर चलने कि लोगों को हिदायत देने के साथ ही साथ बुराई एवं बुरे कामों से आज के नौजवानो युवा पीढ़ी को दूर रहने की हिदायत देना एवं घर तक दीन की बातें पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाता है जिसे सुनकर व देखकर हजारों लोग फायदा उठा रहे है इस बज्मे नूरी को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने मे शोबा ए तालीम के सरपरस्ते आला मुफ्ती साजिद रजा मिस्बाही साहब भोपाल एवं सरपरस्ते आला बज्मे नूरी टीम मध्य प्रदेश मौलाना महमूद रजा साहब चांदामेटा की महत्वपूर्ण भूमिका है। एवं मजहबी बयान के साथ ही साथ बज्मे नूरी के द्वारा तहारत कोर्स, निकाह कोर्स के अलावा विभिन्न
 |
|
जानकारियां प्रदान की जाती है इसी क्रम में बज्मे नूरी की खास पेशकश जिसके तहत हर बुधवार को यूट्यूब पर लाइव मजहबी सवालों का प्रोग्राम किया जाता है जिसमें हिंदुस्तान की आवाम अहले सुन्नत अलग-अलग जगह से व्हाट्सएप और कॉल करके अपने दीनी सवाल भेजते हैं जिसका हर हफ्ते मुफ्ती साहब के द्वारा भोपाल से यूट्यूब चैनल पर लाइव जवाब दिया जाता है। जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईल्मे दीन हासिल करने में और अपने शरई मसाइल हल कराने में आसानी होती है। इसी दीनी मसाईल का 100 वाँ एपिसोड रजवाड़ा लॉन चांदामेटा में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।।