बहुत बड़ा हादसा होने से टला
हर्रई नगर परिषद क्षेत्र बस स्टैंड पर लगभग 20 वर्ष पुराना हाई मास पोल कल देर रात्रि किसी वाहन द्वारा टक्कर मारने से धराशाही हो गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद हर्रई मे एक प्राइवेट निर्माण एजेंसी के द्वारा पड़ाव से बस स्टैंड तक डामरीकरण रोड बनाया जा रहा है उक्त एजेंसी के वाहन के द्वारा पोल मैं जोरदार टक्कर मारी गई है जिससे हाई मास धराशाई हो गया गनीमत रही कि यह घटना दिन की रही बरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी
जाको राखे साइयां मार सके न कोई यह स्लोगन आज सिद्ध होते दिखाई पड़ रहा है लगभग 100 फिट लंबा एवं 10 टन बजनी हाई मास पोल के नीचे हर दिन सबसे अधिक भीड़भाड़ रहती है प्रतिदिन अस्थाई रूप से यहां पर 30 से 40 फुटकर व्यवसायी अपनी दुकान लगाते हैं एवं सबसे भीड़भाड़ बाली जगह होती है अगर यह घटना दिन में होती तो शायद एक बहुत बड़ा हादसा आज हर्रई नगर में हो जाता अच्छा हुआ कि यह हादसा देर रात्रि को हुआ जिससे यहां पर किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं थी इस विषय को लेकर हर्रई नगर परिषद सीएमओ डीपी खंडेलकर कर जी से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त घटना की जांच करवाई जा रही है उक्त घटना के दोषी को नोटिस जारी कर क्षतिपूर्ति की भरपाई करवाई जाएगी एवं उक्त स्थल से धरा शाही पोल को हटवाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से मार्ग अवरुद्ध ना हो सके


