कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आपूर्ति विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा आज जिले की तहसील चौरई व चांद स्थित होटल, ढाबे, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी मकानों आदि का आकस्मिक निरीक्षण कर लगभग 1.50 लाख रूपये लागत के 48 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया । साथ ही संबंधितों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये गये । संयुक्त जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा बारसिया, सर्वश्री रविन्द्र मुकासी, रवि मुकासी, सुमित चौधरी, आलोक काछी व जितेन्द्र शिल्पी शामिल थे ।
प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी ने बताया कि चौरई में सतपुड़ा ढाबा व राजस्थान ढाबा, ग्राम पांजरा में राजभान विश्वकर्मा, अरूण कुमार साहू व ओमकार साहू और चांद में इंगले कम्युनिकेशन में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छापामार कार्यवाही कर लगभग 1.50 लाख रूपये लागत के 48 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर जप्त किये गये ।


