खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिये बैठक संपन्न
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले के सभी 11 विकासखंडों में 26 से 30 नवंबर तक विकासखंड स्तरीय और 4 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल और बॉलीबॉल खेलों का आयोजन होगा । इन खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिये गत दिवस पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक संपन्न हुई ।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बैठक में सभी विकासखंडों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल करने और खेल प्रभारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये जिससे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ी चयनित होकर संभाग स्तर पर जाने के लिये उन्हें सम्मानित किया जा सके । बैठक में बताया गया कि खेल प्रतियोगिता के पूर्व सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जायेगी । बैठक में जिला खेल अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।


