जबलपुर कलस्टर के अंतर्गत गत 22 व 23 नवंबर को जबलपुर में इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न हुई । इस प्रदर्शनी में जबलपुर कलस्टर के जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी व नरसिंहपुर जिलों के 208 अवार्डी विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये जिसमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 17 मॉडल चयनित हुये । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित मॉडलों में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की 2 छात्राओं के मॉडल भी शामिल हैं । जिले की 2 छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य द्वारा मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती वर्षा खरे और छात्रा कुमारी भारती इवनाती व कुमारी त्रिवेणी सल्लाम को बधाई दी गई हैं ।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री व्ही.के.सनोडिया ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये संस्था की 11वी की छात्रा कुमारी भारती इवनाती पिता श्री चैनलाल इवनाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके मॉडल का विषय “कार पार्किंग स्लॉट इंडिकेटर” था । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की चयन सूची में इस संस्था की एक और कक्षा 10वी की छात्रा कुमारी त्रिवेणी सल्लाम पिता श्री लक्ष्मण सल्लाम भी चयनित हुई जिसके मॉडल का विषय “फ्लोर क्लीनर विथ सिटिंग” था ।


